फरीदाबाद, सितम्बर 30 -- फरीदाबाद। जिला शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित एसजीएफआई राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रदेश के विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। मंगलवार को बारिश की वजह से प्रतियोगिता बाधित हुई थी। बारिश रुकने के बाद दोबारा से प्रतियोगिता शुरू कराई गई। दूसरे दिन फतेहाबाद की महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। फरीदाबाद ने मात्र एक पदक जीता। अंडर-19 आयुवर्ग की 100 मीटर दौड़ में रेवाड़ी की आरती, झज्जर की निकिता और नैंसी क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रही। वहीं ऊंची कूद में रोहतक की चैल्सी प्रथम, फतेहाबाद की पुष्पा द्वितीय और झज्जर की नंदिता तृतीय रही। 400 मीटर दौड़ में भिवानी की वंशिक ने पहला, हिसार की महक ने दूसरा और सोनम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड़ में मुस्कान, रिद्धिमा और हिमांशी ...