पाकुड़, मई 4 -- पाकुड़। ट्रैक रेस व रोड रेस साइकलिंग को लेकर साइकलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से सफल संचालन हेतु रणवीर सिंह एवं प्रोन्नति रानी को तकनीकी पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। दोनों ही पूर्व में कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में तकनीकी पदाधिकारी की भूमिका निभा चुके हैं। 05 से 09 मई तक साइकिलिंग वेलोड्रम स्टेडियम दिल्ली में ट्रैक रेस होगा। जबकि 12 से 14 मई तक पटना के मेरिन ड्राइव पर रोड रेस साइकलिंग खेल की प्रतियोगिता आयोजित होगी। वर्तमान में प्रोन्नति रानी बीजीआर इंफ्रा लिमिटेड तथा जिला प्रशासन द्वारा संचालित स्पोर्ट्स अकैडमी में प्रशिक्षिका है। दोनों के नियुक्त होने पर राजमहल सांसद विजय हांसदा, झारखंड साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष डॉ. मधुकांत पाठक, महासचिव शैलेंद्र कुमार पाठक ,सुरजीत कुमार, पाकुड़ जिला साइकलिंग संघ ...