बलरामपुर, नवम्बर 4 -- ललिया संवाददाता। ब्लॉक संसाधन केंद्र शिवपुरा परिसर में मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विकासखंड हरैया सतघरवा के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने खेल-कूद में बढ़चढ़कर हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पूरे परिसर में बच्चों का जोश और उत्साह बना रहा। खेल-कूद प्रतियोगिता का नेतृत्व करते हुए खंड शिक्षाधिकारी सियाराम वर्मा ने कहा कि खेलकूद न केवल मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि यह विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल के बच्चों में भी अपार प्रतिभा छिपी हुई है, जिसे इस तरह की प्रतियोगिताओं के माध्यम से आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। डायट प्रवक्ता पवन कुमार वर्मा ने बच्चों को खेलों के महत्व पर विस्तार से बताते ...