हाथरस, नवम्बर 16 -- रविवार को बच्चों के शैक्षिक एवम् बौद्धिक विकास हेतु दि बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया शाखा जनपद हाथरस के तत्वाधान परीक्षा केंद्र ब्राइट कैरियर पब्लिक स्कूल रूहेरी हाथरस मे प्रस्तावित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई। जिसमें कुल पंजीकृत 662 अभ्यर्थियों में से 518 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। जिसमें जूनियर वर्ग में पंजीकृत 290 से 243, सीनियर वर्ग में पंजीकृत 265 अभ्यर्थियों में से 210 एवं अपर सीनियर वर्ग में पंजीकृत 107 में से 65 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। इस परीक्षा में परीक्षा तीन जूनियर सीनियर एवं अपर सीनियर वर्ग में कक्षा 6 से अधिक किसी भी कक्षा, किसी भी बोर्ड एवं कोई भी संस्थागत, गैर संस्थागत अध्ययनरत छात्र-छात्राओ ने किया। इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न बहुविकल्पीय पूछे गए। परी...