हाथरस, सितम्बर 9 -- मेला श्री दाऊजी महाराज में सोमवार को श्री ब्राह्मण संघ शिविर प्रांगण में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों का सामान्य ज्ञान परखा गया। विद्यार्थियों ने आयोजन में बड़े उत्साह और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा और ज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का उद्घाटन मदन मोहन गौड़ एवं शरद उपाध्याय नंदा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सुभाष उपाध्याय एवं डॉ. विकास शर्मा उपस्थित रहे। जिन्होंने प्रतियोगिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम संयोजक जीतू तिवारी एवं गोपाल शर्मा ने प्...