हाथरस, अगस्त 14 -- हाथरस। डॉ. विक्रम साराभाई की 106वीं जयंती के अवसर पर एसएसडी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बिग इनोवेशन का भव्य और ऐतिहासिक आयोजन संपन्न हुआ। यह प्रदर्शनी विज्ञान, कला और वाणिज्य के त्रिवेणी संगम का अद्वितीय उदाहरण बनी। इस वर्ष का मुख्य उद्देश्य "विज्ञान को बढ़ावा देना, विद्यार्थियों को विज्ञान से जोड़ना और उनमें नवाचार की चिंगारी प्रज्वलित करना रहा। विज्ञान प्रदर्शनी - विद्यार्थियों ने अपने अभिनव प्रोजेक्ट्स के माध्यम से यह सिद्ध कर दिया कि कल्पनाशक्ति, परिश्रम और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से असंभव भी संभव बन सकता है। कला प्रदर्शनी में कैनवास पेंटिंग और 3डी पेंटिंग की रंगों से सजी दुनिया ने हर दर्शक के हृदय को छू लिया। वाणिज्य प्रदर्शनी में कॉमर्स प्रोजेक्ट्स ने व्यावहारिक सोच, आर्थिक समझ और रचनात्मक प्रस्तुति का श्रेष्ठ उदाहरण ...