उन्नाव, अक्टूबर 14 -- उन्नाव। शहर के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में माध्यमिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता के तीसरे दिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। अंडर-19 वर्ग की टीम प्रतियोगिता में नवाबगंज विजेता रहा, जबकि शहर उपविजेता बना। इसी तरह अंडर-14 वर्ग में भी नवाबगंज ने विजेता का स्थान प्राप्त किया। मौरवां टीम उपविजेता रही। 200 मीटर दौड़ में नवाबगंज के सौरभ सिंह प्रथम स्थान पर रहे। 200 मीटर बालक वर्ग में उन्नाव के मिथुन ने बाजी मारी। विजयी खिलाड़ियों को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर अतिथियों ने सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक पंकज गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी, जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील दत्त आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...