बागपत, सितम्बर 12 -- बुढेड़ा के श्री नेहरु स्मारक इंटर कॉलेज में क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता के उदघाट्न मैच में जनता इंटर कॉलेज सूजरा की टीम ने जीत दर्ज की। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य चौधरी कृष्णपाल सिंह ने फीता काटकर किया। मैच में जूनियर बालक वर्ग में जनता इंटर कॉलेज सूजरा की टीम ने नवजीवन इंटर कॉलेज गाधी की टीम को 18-15 के अंतर से हराया। इसी वर्ग के फाइनल मुकाबले में जनता इंटर कॉलेज सूजरा की टीम ने सरदार पटेल इंटर कॉलेज बली की टीम को 14-7 के अंतर से हराया। जूनियर बालिक वर्ग में नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज बुढ़ेडा की टीम ने वैदिक कन्या इंटर कॉलेज टटीरी की टीम को 11-6 के अंतर से पराजित किया। सब जूनियर बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में नेहरु स्मारक इंटर कॉलेज की टीम ने नव जीवन इंटर कॉलेज गाधी की टीम को 18-13 से हराया। सीन...