रामपुर, दिसम्बर 16 -- सीआरपीएफ रामपुर द्वारा थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में करबला व टिकटगंज के नजदीक फायरिंग रेंज में मंगलवार से गुरुवार तक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक लघु हथियारों के द्वारा फायरिंग की जाएगी। इसीलिए आमजनमानस से अपील की गई है कि सुरक्षा की दृष्टि से उक्त फायरिंग रेंज से दूरी बनाए रखें और फायरिंग के दौरान आसपास के क्षेत्रों से न गुजरें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...