जामताड़ा, अक्टूबर 19 -- प्रतियोगिताओं से निखरती है प्रतिभाएं : भजहरि कुंडहित, प्रतिनिधि। रविवार को बाबूपुर पंचायत अंतर्गत इंद्रपहाड़ी गांव में तीन दिवसीय फुटबाल खेल का उद्घाटन हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरि मंडल, विधायक प्रतिनिधि शरम मंडल, झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष ऑफिसर हेम्ब्रम, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, मुखिया एमेली हेम्ब्रम ने संयुक्त रूप से फिता काट कर किया। जानकारी के अनुसार काली पूजा के शुभ अवसर पर प्रतिवर्ष फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके एवं फुटबॉल को किक मार करके खेल का शुभारंभ किया गया। प्रारंभिक मैच टुडू मंदोरिया और के के स्टार दुमका के बीच खेला गया। मैच काफी रोमांचक रहा दोनों टीमों टीम में ...