देहरादून, सितम्बर 23 -- फोटो देहरादून। श्री गुरु राम राय विवि के स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज में 17 से 23 सितंबर तक पांचवां राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह मनाया गया। विशेषज्ञों ने फार्माकोविजिलेंस के महत्व, दवाओं के विपरीत प्रभावों की रिपोर्टिंग की प्रक्रिया और समाज पर इसके प्रभावों पर विस्तार से प्रकाश डाला। क्विज, पोस्टर, वाद-विवाद और वीडियो फिल्म प्रतियोगिता जैसे विभिन्न अकादमिक आयोजन किए गए। जिनमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जागरूकता गतिविधियों की श्रृंखला में छात्रों द्वारा श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। फार्माकोविजिलेंस का मूल उद्देश्य दवाओं के एडवर्स ड्रग रिएक्शन (ए.डी.आर.) अर्थात दवाओं के अवांछित या हानिकारक प्रभावों की पहचान और रिपोर्टिंग है। स्कूल की संकायाध्यक्षा प्रो. दिव्या जुयाल, फा...