रुद्रप्रयाग, नवम्बर 19 -- रतूड़ा स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विकासखंड स्तर पर चयनित छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। डायट रतूडा में परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य हरि बल्लभ डिमरी, जिला समन्वयक आनंद सिंह जगवाण एवं सह समन्वयक ममता देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिला समन्वयक आनंद सिंह ने कहा कि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से छात्रों के आत्म विश्वास में वृद्धि होती है औरराष्ट्रीय हित में कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। और उनका मनोबल बढ़ता है। जिससे छात्र अपने विचारों की स्वतंत्र अभिव्यक्ति करके किसी भी पटल पर प्रस्तुत कर सकते है। जनपद स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं में ब्लॉक स्तर से चयनित प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों ने प्रत...