लोहरदगा, सितम्बर 25 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिला लाइब्रेरी प्रतिभाओं को मंजिल तक पहुंचने में मददगार साबित हो रही है। लाइब्रेरी में नियमित अध्ययन करके युवा प्रतियोगिता परीक्षाओं में कामयाब हो रहे हैं। पावरगंज लोहरदगा निवासी पुलिसकर्मी भोला उरांव और मनोरमा देवी की बेटी निशा तपन ने नीट की परीक्षा में कामयाबी हासिल की। निशा का कहना है कि साल 2023 से वह लगातार जिला लाइब्रेरी आकर अध्ययन करती रही है और इससे उन्हें काफी मदद मिली। छत्तर बागीचा लोहरदगा निवासी नीलिमा तिर्की ने सहायक आचार्य परीक्षा में सफलता हासिल की है। लाइब्रेरियन रोमा रंजना ने बताया कि इसके अलावा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन सहित कई परीक्षाओं में नियमित रूप से लाइब्रेरी के शिक्षार्थी सफल हुए हैं। जिला लाइब्रेरी का नया भवन तैयार हो रहा है। इसके बाद जिले में अध्ययन के लिए एक बेहतर स्...