नैनीताल, नवम्बर 26 -- नैनीताल। डीएसबी परिसर में छात्रसंघ की ओर से संविधान दिवस पर बुधवार को वाद-विवाद, कविता रचना और भाषण प्रतियोगिता कराई गई। वाद विवाद में विपुल दुम्का, स्वरचित कविता में हिमांशु सिंह और वाद-विवाद में नकुल सहदेव अव्वल रहे। छात्र संघ सांस्कृतिक सचिव भावेश विश्वकर्मा की ओर से कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परिसर निदेशक प्रो़ नीता बोरा शर्मा रही। प्रतियोगिता के निर्णायक प्रो़ ललित तिवारी, डॉ़ सुरेश पांडे, डॉ. दीपिका पंत रहे। छात्रों ने 'संविधान की आत्मा विविधता में एकता' पर अपने विचार रखे। 'आज के समय में भारतीय संविधान कितना प्रासंगिक है?' विषय पर स्वरचित कविता का पाठ भी किया। यहां प्रो़ कल्पना अग्रहरी, डॉ. रवि जोशी, डॉ़ दीपिका पंत, डॉ. अलंकार, डॉ़ रुचि मित्तल, छात्र संघ सचिव आयुष आर्या, प्रियांशु बेलवाल आदि रहे। छात्रों ने संवि...