बरेली, सितम्बर 20 -- बरेली। बरेली कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग में पोस्टर, स्लोगन, निबंध लेखन, रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इसमें विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण, ओजोन परत की सुरक्षा के महत्व पर अपनी सृजनात्मक अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। छात्रों को समापन सत्र में पुरस्कार वितरण किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम भूमि शंखधार (प्रथम सेम.), द्वितीय प्रतिभा सिंह (प्रथम सेम.), तृतीय आकांक्षा वाल्मीकि (तृतीय सेम.) रहीं। स्लोगन में प्रथम कहकशां दिलदान (प्रथम सेम.), द्वितीय स्थान प्राची दास (पांचवां सेम.), तृतीय स्थान वंशिका सिंह (तृतीय सेम.) रहीं। निबंध लेखन में देवांशी गंगवार (पांचवां सेम.) ने प्रथम, अलीना (तृतीय सेम.) ने द्वितीय , प्रिया सिंह (तृतीय सेम.) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली में प्रथम संजना राव, अंजली, वंशिका मल्होत्र...