बांदा, नवम्बर 8 -- बांदा। संवाददाता प्राथमिक शिक्षक संघ एवं संघर्ष समिति ब्लॉक इकाई-जसपुरा के तत्वावधान में उच्च प्राथमिक कन्या जसपुरा में प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। राष्ट्रीय एकता, अखंडता दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तरीय सामान्य ज्ञान, निबंध लेखन, चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले तीन-तीन विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान पदाधिकारी चंद्रमोहन साहू, राकेश सिंह, रमेश पटेल, वीरेंद्र साहू, कुलदीप त्रिपाठी, मिथलेश त्रिपाठी, रमेशचंद्र सेन, शैलेन्द्र सिंह, प्रेम कुमार आदि रहे l इस दौरान पीएचसी जसपुरा के डा. अंकुर अवस्थी, डा. पवन पटेल ने बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...