अल्मोड़ा, नवम्बर 24 -- अल्मोड़ा। गुरु तेग बहादुर के 350 वें शहीदी दिवस के अवसर पर मल्ला महल में सोमवार को विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। निबंध और वाद विवाद में मनीषा बिष्ट और चित्रकला में आदर्श मेहरा पहले स्थान पर रहे। एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत गुरु तेग बहादुर की जीवनी पर आधारित वाद विवाद, निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिताओं में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। क्षेत्रीय पुरातात्विक अधिकारी चंद्र सिंह चौहान ने बताया कि वाद विवाद प्रतियोगिता में जीजीआईसी की मनीषा बिष्ट पहले, पूर्वांचल एकेडमी की गरिमा बिष्ट दूसरे, पूर्वांचल के ही गोकुल मंडोला तीसरे स्थान पर रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...