हरिद्वार, अप्रैल 27 -- कनखल स्थित गौतम फार्म में ॐ आरोग्यम् योग मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में रविवार को राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में हरिद्वार जिले के अलावा अन्य क्षेत्रों के विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग लिया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मेयर किरण जैसल ने किया। प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए योगी रजनीश ने कहा कि प्रतियोगिताओं में भाग लेना ही सफलता की ओर पहला कदम है। जीत प्रसन्नता देती है, वहीं हार अगली बार जीतने की प्रेरणा भी देती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...