लखीसराय, जुलाई 5 -- बड़हिया, एक संवाददाता। लखीसराय जिला का 32वां स्थापना दिवस 3 जुलाई, गुरुवार को हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा विविध प्रकार के शैक्षणिक, सामाजिक एवं प्रतियोगात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें सरकारी एवं निजी शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय बड़हिया के छात्र-छात्राओं की बहुआयामी और शानदार प्रस्तुति ने सबका ध्यान आकर्षित किया। जानकारी अनुसार पर्यटन विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा खुशी खातून ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि वेदिका को तृतीय स्थान मिला। इस प्रतियोगिता में जिले भर से 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। रंगोली प्रतियोगिता में निर्वाचन विषय को आधार बनाया गया था। जिसमें प्लस टू...