बेगुसराय, जुलाई 28 -- बखरी, निज संवाददाता। नगर स्थित श्री विश्वबन्धु पुस्तकालय का 69वां वार्षिकोत्सव सह सम्मान समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पिछले पखवाड़े से जारी विभिन्न प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। विभिन्न सांस्कृतिक व बौद्धिक प्रतियोगिताओं में लिखित क्विज, भाषण, चित्रांकन, मेहंदी, एक पल की बात और मौखिक क्विज जैसी प्रतियोगिताओं में सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया, जिनमें चयनित प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन कर पुरस्कार प्राप्त किया। लिखित क्विज प्रतियोगिता में ग्रुप ए से अंशु राज ने प्रथम, रिशु कुमार ने द्वितीय तथा सूरज प्रिंस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप बी में शिवम् कुमार एवं सुप्रिया कुमारी ने संयुक्त रूप से प्रथम, कार्तिक कुमार ने द्वितीय और माही कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया। ग्रुप स...