लखीमपुरखीरी, जनवरी 14 -- चंद्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर के कैंपस कृषि महाविद्यालय जमुनाबाद में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगितात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अनिल कुमार सिंह के निर्देशानुसार हुआ। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सबसे पहले भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी तथा रन फॉर स्वदेशी जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। भाषण प्रतियोगिता में कुल 12 छात्रों ने प्रतिभाग किया। छात्रों ने अपने विचारों में स्वामी विवेकानंद के जीवन, विचारों और आदर्शों को अपनाने पर जोर दिया तथा उनके जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र और समाज के लिए कार्य करने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम के अंत में रन फॉर स्वदेशी के तहत 2 किलोम...