कोटद्वार, जुलाई 30 -- नगर निगम के अंतर्गत बलभद्रपुर स्थित डी ए वी पब्लिक स्कूल में डीएवी प्रबंधकृत समिति नई दिल्ली के तत्वाधान में बुधवार को डी ए वी नेशनल स्पोर्ट्स 2025 क्लस्टर ए ;यू के जोन के तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें कोटद्वार डी ए वी का दबदबा रहा। प्रतियोगिता का आरंभ राजकीय स्टेडियम इंचार्ज श्याम सिंह डांगी व पर्यवेक्षिका सारिका रावत ने ध्वजारोहण कर किया। इस अवसर पर खेल प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। तत्पश्चात आयोजित प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर 14 तैराकी बालिका वर्ग 50 मीटर में बी एम डीएवी की हिमांशी व बालक वर्ग में डी ए वी कोटद्वार के अभिनव ने स्वर्ण पदक जीता। अंडर 17 फुटबॉल प्रतियोगिता में अंतर्गत डी ए वी कोटद्वार ने डी ए वी जगजीतपुर हरिद्वार को 7-0 से हराया। वहीं अंडर 19 में ...