उन्नाव, जनवरी 23 -- उन्नाव। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित पांच दिवसीय स्पेशल स्काउट गाइड इंट्रोडक्टरी कोर्स के आखिरी दिन सर्वधर्म प्रार्थना सभा और डाइट से नंदनवन पार्क तक हाइक भ्रमण किया। विजेता टीमों को डायट प्राचार्य अमिता सिंह ने मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। विजेता टीमों में बिना बर्तन भोजन प्रतियोगिता में भारती प्रेरणा कंपनी, प्रेरणा कंपनी, वीरांगना कंपनी, स्काउट में भोजन प्रतियोगिता में भगत सिंह टोली, सुभाष टोली, राजन प्रसाद टोली, तंबू निर्माण में शारदा गाइड कंपनी, रानी लक्ष्मी बाई, मदर टेरेसा, स्काउट में विवेकानंद टोली, भारती टोली, राजा राममोहन राय टोली, कैंप फायर प्रतियोगिता में यूथ वालंटियर गाइड, अहिल्याबाई होलकर कंपनी, कल्पना चावला कंपनी, स्काउट विंग में सुभाष टोली, विवेकानंद टोली, नमो टोली ने पहले ती...