रुडकी, अगस्त 21 -- विशम्बर सहाय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में संचालित रूप चंद शर्मा एजुकेशन ट्रस्ट की ओर से नवागंतुक विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय स्वागत कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से विभिन्न सांस्कृतिक और शैक्षिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष सौरव भूषण शर्मा ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ छात्रों ने मंच पर आकर नृत्य, संगीत, भाषण आदि प्रस्तुतियों से सबको प्रभावित किया। प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इनमें एम.कॉम के छात्र अमान, बी.ए. की छात्रा स्वीटी और बीसीए के छात्र प्रिंस प्रजापति को उनकी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों के लिए पुरस्कृत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...