बिजनौर, नवम्बर 7 -- सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की 150 वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज साहनपुर में विभिन्न प्रतियोगिताओं काआयोजन किया गया। जिसमें विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज साहनपुर में प्रधानाचार्या अर्चना अध्यक्षता में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक योगिता गुप्ता व कुसुमलता ने प्रथम स्थान पर अलशिफा, द्वितीय स्थान पर नताशा पंवार को विजेता घोषित किया। भाषण प्रतियोगिता अर्चना व कुसुमलता निर्णायक रहीं। जिसमें शिवानी प्र्रथम, अक्सा द्वितीय स्थान पर रही। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम अरुणा, द्वितीय स्थान अलशिफा ने प्राप्त किया। राजकीय इण्टर कॉलेज नजीबाबाद की मोनिका राजपूत व शवाना ने सभी विजयी छात्राओं को पुरुस्कृत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...