काशीपुर, मई 9 -- काशीपुर, संवाददाता। राधेहरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग की ओर से पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान वर्ष भर आयोजित विभिन्न शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। शुक्रवार को विभाग में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य के उच्च शिक्षा निदेशालय के पूर्व निदेशक सीडी सूंठा रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को आत्मानुशासन, नवाचार और समर्पण के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। प्राचार्य प्रो. सुमिता श्रीवास्तव ने बच्चों की सराहना की। यहां वाद-विवाद में प्रथम स्थान एमकॉम के रिंकू बिष्ट, निबंध लेखन में बीकॉम की साक्षी शर्मा प्रथम, कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में बीकॉम की श्रेया गौनियाल प्रथम थान पर रहीं। वहीं नेहा रावत एवं नीलम भारद्वाज को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। प...