पीलीभीत, अप्रैल 30 -- प्राथमिक विद्यालय टाह पौटा में सोमवार को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के अंतर्गत डॉ. अंबेडकर के जीवन से जुड़े प्रेरणात्मक प्रसंग एवं विचारों से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। साथ ही भाईचारा बढ़ाने को शपथ दिलाई गई। पखवाड़े के समापन पर प्रधानाध्यापक डॉ. विभव सक्सेना ने सभी विद्यार्थियों से डॉ. आम्बेडकर के जीवन से प्रेरणा लेने और उनके बताए मार्ग पर चलने को प्रेरित किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। निबंध प्रतियोगिता में कृष्णा, कौशल राज, झलक वर्मा, ऋषभ, अतुल कुमार और आस्था शर्मा, रंगोली प्रतियोगिता में रेनु कुमारी, चंदा, आस्था शर्मा, पल्लवी, हेमलता, झलक वर्मा, चित्रा देवी, सोनी, आयुषी सागर, साधना देवी, पल्लव मौर्य, अतुल कुमार, ऋषभ, कृष्णा, अमन और जितिन कुमार, क्विज...