रांची, नवम्बर 17 -- खूंटी, संवाददाता। झारखंड राज्य स्थापना दिवस और भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में बिरसा कॉलेज, खूंटी में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सोमवार को सम्मानित किया गया। कॉलेज परिसर में हुए पुरस्कार वितरण समारोह में छात्रों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति देखने को मिली। मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी प्राचार्य डॉ. सी.के. भगत तथा विशिष्ट अतिथि पूनम माई टीयू और राजकुमार गुप्ता उपस्थित रहे। सभी विजेताओं को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ सीके भगत ने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना, रचनात्मकता और आत्मविश्वास बढ़ता है। इससे विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। पेंटिंग प्रतियोगिता में लक्ष्मी प...