मुरादाबाद, नवम्बर 21 -- नगलिया जट के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में शुक्रवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। निबंध प्रतियोगिता में पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज नगलिया जट और चित्रकला प्रतियोगिता में कुमारी शिखा दत्त अव्वल रही। शुक्रवार को आयोजित प्रतियोगिता में ब्लॉक बिलारी के 06 विद्यालय पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज नगलिया जट बिलारी, आर. पी. विद्या मंदिर इंटर कालेज स्यौंडारा, कृषि औद्योगिक इंटर कॉलेज अमरपुरकाशी ,शंकर सहाय हर सहाय कन्या इंटर कॉलेज बिलारी,डॉक्टर देवेंद्र पाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बिलारी तथा रामरतन इंटर कॉलेज बिलारी के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें निबंध प्रतियोगिता में कुमारी निधि पीएम. श्री राजकीय इंटर कॉलेज नगलिया जट की प्रथम स्थान प्राप्त ...