साहिबगंज, अक्टूबर 30 -- साहिबगंज। शहर के बंगाली टोला स्थित राबर्टसन क्लब में माता जगधात्री की पूजा गुरुवार को भक्तिभाव से हुई। इसे लेकर माता की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई थी। बंगाली पुरोहित ने विधि विधान से माता का पूजन संपन्न कराया। मौके पर बंगाली समाज के अलावा अन्य समाज के लोगों ने भी पहुंच कर माता की पूजा अर्चना व दर्शन किये। माता जगधात्री की पूजा कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी को की जाती है। इसे देवी दुर्गा का एक रूप माना जाता है । भक्तों का मानना है कि माता जगधात्री संसार की रक्षक हैं । उनकी पूजा से सुख समृद्धि मिलती है। पूजा के बाद भोग आदि का वितरण किया गया। राजमहल में धूमधाम से हुई जगाधात्री पूजा राजमहल, प्रतिनिधि। शहर के रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित जगधात्री मंदिर में गुरुवार को मां जगधात्री की मूर्ति स्थापित कर पुरोहित जनार्दन उपाध्य...