गाजीपुर, नवम्बर 10 -- जमानियां। कस्बा में जमदग्नि ऋषि की प्रतिमा स्थापित करने के लिए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के बगल स्थित खाली स्थान की जेसीबी मशीन से सफाई कराई। इस पहल से नगरवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि प्रतिमा लगाने का उद्देश्य महापुरुषों के योगदान को सम्मान देना और लोगों में प्रेरणा जगाना है। उन्होंने कहा कि प्रतिमा प्रमुख स्थान पर लगाई जाएगी, ताकि आने-जाने वाले लोग उनके विचारों से परिचित हो सकें। इसके साथ ही पालिका क्षेत्र में स्वच्छता और सौंदर्यीकरण कार्य भी तेजी से किए जा रहे हैं। नियमित कूड़ा-करकट की सफाई, सड़कों की झाड़ू, वृक्षारोपण, पार्कों का सुंदरीकरण और सार्वजनिक स्थलों पर लाइटिंग और पेंटिंग का कार्य किया जा रहा है। नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने और नगर को सुंदर और स्व...