गिरडीह, अक्टूबर 7 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। महेशमुंडा में सोमवार से आयोजित लक्खी पूजा दो सम्प्रदायों के बीच आपसी भाईचारे का प्रतीक है। पिछले कई वर्षों से दोनों संप्रदायों द्वारा यहां एक साथ मिलकर मां लक्खी की पूजा अर्चना की जाती है। वार्षिक पूजनोत्सव पर दोनों समुदायों के आपसी सौहार्द को प्रखंड में मिसाल भी दी जाती है। स्थानीय मुखिया मो सिद्दीक अंसारी ने कहा कि रात में पूजा पंडाल में मां लक्खी की प्रतिमा स्थापित की गई और पंडितों द्वारा मां की पूजा अर्चना के बाद तीन दिवसीय मेला का विधिवत उद्घाटन हो गया। इसके पूर्व लक्खी पूजा महेशमुंडा रेलवे स्टेशन परिसर में की जाती थी और स्टेशन प्रबंधक पूजा समिति के पदेन अध्यक्ष होते थे। रेलवे लाइन विस्तारीकरण के बाद स्टेशन परिसर में जगह कम पड़ गयी। समिति ने पूजा स्थल को बदल दिया। महेशमुंडा के बगल रघैयडीह में...