पूर्णिया, फरवरी 9 -- केनगर, एक संवाददाता। नगर पंचायत चम्पानगर के सीमा से सटे बहोरा पंचायत स्थित मसुरिया पूर्व गांव में केशरी नंदन हनुमान मंदिर में नवनिर्मित पंचमुखी हनुमानजी की प्रतिमा स्थापना को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गई। भक्तिभाव से माथे पर कलश लेकर क्षेत्र की सैकड़ों महिलाएं, बच्चे और युवा पताका, ढोल, मृदंग, नगाड़ा और धर्म की रक्षा करने हेतु हाथ में तलवार के साथ्ज्ञ जयकारा लगाते हुए निकले। महिलाएं माथे पर कलश लेकर मसुरिया कोठी टोला गांव से होते हुए नहर मार्ग होकर विश्राम घाट पोखरिया टोला पहुंची। वहां से पुरानी कलाली चम्पानगर होते हुए मस्जिद टोला होते हुए दूर्गा मंदिर तथा वहां से चम्पानगर बाजार मुख्य मार्ग होते हुए कालोनी मोड़ पहुंची। वहां से पुराना थाना होते हुए गंगासागर तालाब जा पहुंची। गंगासागर तालाब में आचार्य पंडित सुमन झा द्वा...