बांका, मई 28 -- बांका, एक संवाददाता। वीणा सेवक समाज के तत्वावधान में पुरानी ठाकुरबाड़ी परिसर, बांका में आयोजित श्री गणेश, माता पार्वती एवं नंदी महाराज की भव्य मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ एवं श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ 26 मई से हुआ, जो 28 मई तक चलेगा। यह धार्मिक आयोजन जगतगुरु रामानुजाचार्य परम पूज्य प्रमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के दिव्य सान्निध्य में संपन्न हो रहा है। मंगलवार को हुए नगर भ्रमण कार्यक्रम में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ युवा समाजसेवी एवं जनप्रिय नेता जवाहर कुमार झा, चेम्बर अध्यक्ष सचिदानंद तिवारी, कार्यक्रम के संयोजक अमर कुमार मिश्रा आदि ने भाग लेकर जनकल्याण, सामाजिक समरसता और क्षेत्र की उन्नति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर श्री झा ने कहा कि धर्म हमें जोड़ता है, न कि ...