मेरठ, नवम्बर 11 -- सरधना। ऐतिहासिक चर्च में 31 अक्तूबर से शुरू हुए कृपाओं की माता मरियम के महोत्सव का सोमवार को समापन कर दिया गया। रविवार को जुलूस के रूप में माता मरियम की जो प्रतिमा संत चार्ल्स कॉलेज (बेगम के महल) में ले जाकर रखी गई थी उसको वापस चर्च लाकर स्थापित कर दिया गया। उद्घाटन के समय फहराए गए ध्वज को उतारकर महोत्सव के समापन की घोषणा की गई। सोमवार शाम करीब चार बजे ईसाई समुदाय के लोग, सिस्टर्स, ब्रदर्स व फादर्स संत चार्ल्स कॉलेज पहुंचे। वहां से कृपाओं की माता की पवित्र प्रतिमा को जुलूस के ही रूप में वापस चर्च लाया गया। उसके बाद चर्च में विशेष प्रार्थना हुई साथ ही मिस्सा बलिदान किया गया। फादर्स ने प्रार्थना के दौरान सभी को माता मरियम के संदेश सुनाए। महोत्सव के सफल आयोजन पर सभी ने प्रभु का आभार जताया। साथ ही प्रार्थना में शामिल लोगों ...