मधुबनी, अप्रैल 14 -- बेनीपट्टी। बेनीपट्टी इंदिरा चौक पर इंदिरा जी की प्रतिमा स्थल में एक निजी स्कूल के बस ने जोरदार टक्कर मार दी। प्रतिमा स्थल बीचोबीच से क्षतग्रिस्त हो गयी। गनीमत रही की बस के दाहिने साइड से प्रतिमा स्थल को टक्कर मारते हुए बस आगे बढ़ गई वरना बड़ा हादसा हो सकता था। किसी तरह की कोई हताहत होने की खबर नहीं है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यदि एक इंच भी और दाहिना में बस जाती तो बड़ी हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह में एक निजी स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। सामने से एक ट्रैक्टर आने से स्कूल बस साइड लेने में दाहिने साइड से प्रतिमा स्थल से टकराते हुए आगे बढ़ गया। सुबह के कारण सड़क पर भीड़-भार कम थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि बस की पहचान कर इसकी सूचना कांग्रेस कार्यालय के केयर टेकर को दी गई। केयर टेकर ने इसकी ...