सुपौल, फरवरी 3 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। सरस्वती पूजा को लेकर कलेक्ट्रेट के लहटन चौधरी सभागार में शांति समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता एडीएम राशिद कलीम अंसारी ने की। एसपी शैशव यादव ने कहा कि सरस्वती पूजा और मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। यदि कहीं भी डीजे बजता है थानाध्यक्ष उसे जब्त कर कार्रवाईकरें। बिना लाइसेंस के पूजा करना उचित नहीं होगा। उन्होंने कोचिंग संस्थान, बस स्टैंड, होटल तथा विर्सजन स्थल की निगरानी के लिए सभी थानाध्यक्ष और शेरनी दल को निर्देश दिया। कहा कि डीजे एवं हुड़दंग करने वाले पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। एडीएम राशिद कलीम अंसारी ने कहा कि मूर्ति विर्सजन के लिए रूट चार्ट तैयार कर लें। जहां प्रतिमा का विर्सजन किया जायेगा वैसे जगहों पर पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था करें। खतरनाक जगहों पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ क...