अयोध्या, अक्टूबर 1 -- अयोध्या संवाददाता। शहर से गांव तक दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए प्रशासन की ओर से अंतिम रूप दिया जा रहा है। शहर क्षेत्र में निर्मलीकुंड पर प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। मंगलवार को दूसरे पहर पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने कैण्ट थाना क्षेत्र स्थित निर्मलीकुण्ड विसर्जन घाट का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विसर्जन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मातहत अधिकारियों को सुरक्षा,यातायात,साफ-सफाई एवं भीड़ नियंत्रण से संबंधित पहलुओं पर दिशा-निर्देश दिया। निरीक्षण के बाद त्यौहार एवं कानून-व्यवस्था के मद्देनजर उन्होंने अन्य अधिकारीगण एवं पुलिस बल के साथ फुट पेट्रोलिंग की। संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए आवश्य्क इंतजाम का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्...