खगडि़या, अक्टूबर 4 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि गुरु श्री गुरु बद्दूलाल व्यायामशाला द्वारा मां दुर्गा के विसर्जन के दिन पिछले लगभग 125 वर्ष से शस्त्र प्रदर्शन एवं जुलूस का कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है। धर्मेंद्र शास्त्री ने शुक्रवार को बताया कि यह परंपरा आदि गुरु छोटेलाल जी तत्पश्चात उनके पुत्र गुरु शांति प्रकाश जी एवं तत्पश्चात उनके छोटे पुत्र गुरु महेंद्र त्यागी जी निभाते हुए नि:शुल्क समाज एवं राष्ट्र हित में अपना योगदान खगड़िया वासियों को देते आ रहे हैं। इस व्यायाम शाला का स्वर्णिम इतिहास रहा है। यहां भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद प्रकाश वीर शास्त्री दरभंगा महाराज कुर्सेला महाराज आनंद स्वामी क्रांतिकारी पार्थ ब्रह्मचारी जैसे अनेकों नामचीन व्यक्ति पधार चुके हैं। इसके स्मारक भवन की न्यू न्यू बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार ...