आजमगढ़, अक्टूबर 11 -- आजमगढ़, संवाददाता। मोड़वा का मेला (बिंद्रा बाजार) में स्थापित मां दुर्गा की सभी प्रतिमाएं पुलिस की सुरक्षा में आधी रात तक विसर्जित कर दी गयी। प्रतिमा विसर्जन जुलूस में शामिल युवा डीजे की धुन पर जमकर थिरके। वहीं देवों के देव महादेव के डमरु के मृदंगसे समूचा क्षेत्र गूंजायमान हो उठा। बिंद्रा बाजार का मेला मोड़वा मेला के नाम से से प्रसिद्ध है। दुर्गा पूजा मेला सकुशल संपन्न होने के बाद शुक्रवार की देर शाम से सभी प्रतिमाएं विसर्जन के लिए एक साथ बिंद्रा बाजार बाजार चौक पर आयी। यहां से गाजे-बाजे के साथ विसर्जन जुलूस निकला। जो बाजार के अंतिम छोर मेंहनगर रोड तक आने के बाद यहां से वापस लौटकर बिंद्रा बाजार चौक से लालगंज रोड के पहलेपुर मोड़ तक पहुंची। प्रतिमा विसर्जन जुलूस में शामिल युवा डीजे की धुन पर थिरकते हुए चल रहे थे। इस दौरान ...