बहराइच, अक्टूबर 3 -- रुपईडीहा। पड़ोसी नेपाली जिला बांके के भारतीय सीमा से सटे 3, 4 गांवों कालाबंजर, पिपरहवा व भंगोटना आदि लगभग आधा दर्जन गांवों में एक वर्ग के लोगों ने दूसरे समुदाय के धार्मिक स्थलों पर व घरों से पत्थर फेंके। जिससे दर्जनों लोग घायल हो गए। भारतीय सीमा से सटे गांव पिपरहवा व भंगोटना के दर्जनों लोग खेतों के बीच से होते हुए भाग कर भारतीय क्षेत्र में आ गए हैं। यहां पैरलल रोड पर तैनात एसएसबी उनको सांत्वना दे रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...