भागलपुर, अगस्त 20 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। मंगलवार को विषहरी पूजा के विसर्जन को लेकर रेलवे स्टेशन से विसर्जन घाट तक मेले जैसा माहौल था। दिन भर रुक-रुककर जाम लगता रहा। शाम के वक्त जाम के कारण कुछ देर के लिए शहर ठहर सा गया था। शहर के चौक-चौराहों के अलावा मायागंज अस्पताल के पीछे विसर्जन घाट पर मेले का रंग बिरंगा नजारा दिखा। मूर्तियों के साथ आये कमेटी के लोगों की भीड़ घाट पर खचाखच भरी हुई थी। घाट पर खिलौने, नाश्ते व खानपान, सजावट समेत कई दुकानें कतार में खुली हुई थीं। प्रशासन की ओर से लोगों को अनुशासन बनाये रखने की सलाह माइक के माध्यम से दी जा रही थी। मूर्तियों के विसर्जन के बाद बारी-बारी से वाहनों को घाट के पूर्वी रास्ते होकर निकाला जा रहा था। प्रतिमा के अंतिम दर्शन के लिए विसर्जन रूट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गयी। आसपास के वार्डों ...