सराईकेला, अक्टूबर 27 -- खरसावां, संवाददाता। खरसावां के पदमपुर स्थित मां काली मंदिर में विभिन्न राज्यों से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने रविवार को पूजा-अर्चना की। सात दिनों तक चलने वाले पूजा-अर्चना में प्रतिदिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। पूजा-अर्चना मां काली की प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न हो गई। विभिन्न राज्यों से पहुंचे लगभग एक लाख भक्तों ने काली के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। भक्तों ने मनोकामना पूर्ण होने पर काली के दरबार में बकरे की बलि दी। छठे व सातवें दिन मां काली के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का खरसावां, कुचाई, राजनगर, खूंटपानी, सरायकेला, गम्हारिया, चक्रधरपुर, चाईबासा, बड़ाबम्बो सहित पूरे झारखंड, बिहार, ओडिशा से आना जारी रहा। पदमपुर में काली प्रतिमा की स्थापना 1897 में की गई थी। यहां मेला प्रत्येक वर्ष काली पूजा के अवसर पर लगता है। लोगो...