दरभंगा, सितम्बर 7 -- घनश्यामपुर/बिरौल, हिटी। अलीनगर के विभिन्न गांवों में गणेश पूजनोत्सव का समापन प्रतिमा विसर्जन के साथ शनिवार को हर्षोल्लासपूर्ण माहौल में हुआ। अधिकतर गांवों में लगातार पांच से सातवें दिन के पूजन कार्यक्रम के बाद प्रतिमा विसर्जन किय गया, जबकि दाथ गांव में शनिवार की सुबह अनंत चतुर्दशी के मौके पर गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालुओं ने प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा निकाली। बता दें कि यहां कई वर्षों से गणेश पूजनोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। यह अलीनगर, घनश्यामपुर और बिरौल प्रखंड का मुख्य केंद्रबिंदु होने के कारण काफी चर्चा में रहता है। तीनों प्रखंडों के ग्रामीणों के सहयोग से होने वाले कार्यक्रम में भाईचारा, प्रेम, भक्तिमय माहौल और सामाजिक सौहार्द का वातावरण देखने को मिलता है। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि गणेश पूजा केवल धार्मिक अ...