पलामू, अक्टूबर 4 -- विश्रामपुर। पलामू जिले के बिश्रामपुर नगर व अंचल क्षेत्र में प्रतिमा विसर्जन के साथ दस दिनों तक चला दुर्गा पूजा महोत्सव संपन्न हो गया। डंडीला खुर्द नवयुवक संघ सहित रेहला थाना क्षेत्र के लगभग सभी पूजा कमेटियों ने गुरुवार दसवीं को ही प्रतिमा विसर्जित कर दिया। पूजा पंडालों से बाजे-गाजे के साथ निकला विसर्जन जुलूस कोयल नदी तट तक गया, जहां वैदिक मंत्रोच्चारणों के बीच प्रतिमा को नदी में विसर्जित किया गया। बिश्रामपुर क्षेत्र में वर्षों से चल रही परंपरा के अनुसार शुक्रवार एकादशी को प्रतिमा का विसर्जन किया गया। पूजा पंडालों से ताशा व पारंपरिक तरीके से निकला जुलूस नगर भ्रमण के बाद खूंटीसोत नदी तट पहुंचा, जहां विशेष पूजा अर्चना के बाद प्रतिमा को नदी में प्रवाहित किया गया। जुलूस के दौरान पुलिस सुरक्षा का चाक चौबंद व्यवस्था किया गया ...