बोकारो, सितम्बर 1 -- बोकारो, प्रतिनिधि। प्रतिमा विसर्जन के साथ ही पांच दिवसीय मां मनसा पूजा रविवार को संपन्न हो गया। जिसमें पूजा कमेटी अध्यक्ष जनार्दन मिश्रा, सचिव अमर नाथ देवघरिया, कोषाध्यक्ष बन बिहारी गोराई, गौतम सिंह चौधरी के नेतृत्व में पूजा संपन्न हुआ। माता रानी की प्रतिमा का विसर्जन टू टैंक गार्डन में गाजे बाजे के साथ किया गया। 30 अगस्त 2025 को मंदिर स्थापना के 25 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में मंदिर परिसर में केक काटकर सभी उपस्थित भक्तों को मिठाई बांटी गई। उत्सव में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। पूजा आयोजन में केंद्रीय अध्यक्ष शंकर लाल गोप, रामेश्वर सिंह, जनार्दन महतो, संतोष महतो,नागेन्द्र रजवार, घनश्याम हजाम,राजु महतो, मुनि लाल सिहं, प्रकाश चटर्जी, के के मंडल, लाला गोराई, परिक्षित महतो, काली महतो, मदन महतो, उमेश बाउरी, वारिया...