कोडरमा, सितम्बर 7 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। गणेश चतुर्दशी के अवसर पर जिले के विभिन्न इलाकों में आयोजित गणेश उत्सव शनिवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ गणपति बप्पा को अगले वर्ष शीघ्र आने का निमंत्रण देते हुए भावभीनी विदाई दी। झांझरी गली स्थित मधु पप्पू सिंह के निवास स्थल पर दस दिनों तक चली पूजा-अर्चना और ताली-कीर्तन की धूम रही। उत्सव के दौरान प्रतिदिन भजन-कीर्तन व श्री हनुमान संकीर्तन मंडल का भजनों का कार्यक्रम आयोजन किया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया पूजा-अर्चना के पश्चात विसर्जन यात्रा निकाली गई, जो चारडीह तालाब तक पहुंची। वहां पर आरती और भजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूरे शहर में गणेश विसर्जन का यह आयोजन बेहद उल्लासपूर्ण और शांतिपूर्ण रहा। मधु पप्पू सिंह के घर पर प्रतिमा स्थापना के साथ ...