किशनगंज, अगस्त 31 -- पौआखाली, एक संवाददाता पौआखाली नगर पंचायत मे दो दिवसीय गणेश महोत्सव शुक्रवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न हो गया. वही पूजा समिति के सदस्य व स्थानीय लोगों ने नम आंखों से गणपति बप्पा को विदा किया. गणपति बप्पा मोरया की जयकाराङ्घ के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा के समीप वैदिक मंत्र उच्चारण के बाद गाजे बाजे के साथ प्रतिमा को नगर भ्रमण कराया गया. नगर भ्रमण पूजा स्थल से दुर्गा मंदिर, थाना चौक, मेला ग्राउंड, लक्ष्मी चौक , फुलवारी केलाबारी, चूड़ी पट्टी मुख्य बाजार भ्रमण के बाद स्थानीय पवना नदी में गणपति गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. प्रतिमा विसर्जन जुलूस में अनमोल भगत, निहाल भगत, आलोक कुमार भगत, वैभव सिंह, विराट सिंह,राज गुप्ता, शिव ठाकुर,लड्डू, नमन शाह, जयवंत महतो, निखिल महतो आदि सहित बड़ी संख्या भक्त शामिल थे।

हिंदी हि...