देवघर, अक्टूबर 9 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर के सलौनाटांड़ में मसं दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के बाद दो पक्षों के बीच मारपीट मामले को थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है। पीड़ित मिठु महथा, पिता नकुल महथा ने प्राथमिकी में बताया है कि दुर्गा मां प्रतिमा विसर्जन से लौटते समय रास्ते में कुछ लोगों ने अकेला पाकर जबरदस्ती हमला कर दिया। यह भी जिक्र किया कि मारपीट के साथ उनके भतीजा मनीष कुमार को जबरन पकड़कर घर में घुसा लिया। उसे घर में बेरहमी से लाठी, टांगी, लोहे की रॉड और घूसे से मारा, जिससे अधमरा हो गया। घटना के बाद मोहल्ले के एक व्यक्ति ने घरवालों को सूचना दी, तब जाकर परिजन उन्हें छुड़ाकर सदर अस्पताल ले गए, जहां इलाज कराया गया। आरोपियों में दशरथ महथा, संतोष महथा, दामोदर महथा, सागर महथा, अजय महथा व अज्ञात पांच अन्य व्यक्ति को आरोपी बनाया है।

हिंदी हिन्दु...