छपरा, अक्टूबर 3 -- छपरा हमारे संवाददाताl शहरी क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम शुक्रवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए थे। सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल की तैनाती प्रमुख विसर्जन मार्गों पर की गई थी। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर एडिशनल एसपी राम पुकार सिंह, सदर अनुमंडल के एसडीओ नितेश कुमार विधि व्यवस्था को देखते हुए भ्रमण कर रहे थे। कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...